“शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।” ~ जॉन डेवी
– अभ्यास प्रश्न –
इकाई 19 – माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल
1. नीचे दिए गए प्रश्नों को रिक्त स्थानों को भरिए
उत्तर-
(क ) कलम और रो को डिलीट करने के लिए एक्सेल में डिलीट ऑप्शन चुनेगे। ( डिलीट / फॉर्मेट )
(ख) कलम और रो को हाइड करने के लिए एक्सेल रिबन में सेल ग्रुप चुनेंगे (सेल / फॉन्ट)
(ग) एक्सेल में फिल्टर और सॉर्ट का विकल्प डेटा टैब में होता है (इंसर्ट / डेटा)
2. नीचे दिए गए प्रश्नों में सत्य / असत्य चुनिए –
(क) एम. एस. एक्सेल में नए कलम या रो जोड़ने के लिए आपको “Insert” टैब का उपयोग करना पड़ता है (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य
(ख) आप बस रो और कलम के शीर्षक पर क्लिक करके उन्हें हाईलाइट कर सकते हैं । (सत्य / असत्य )
उत्तर – सत्य
(ग) एम. एस. एक्सेल में नए कलम और रो जोड़ने के लिए आपकी सही रो और कलम चुना जरूरी है । (सत्य / असत्य )
उत्तर – सत्य
3. दी गई तालिका के अनुसार रिक्त स्थान भरिए –
उत्तर-
(क) उम्र को आरोही क्रम में रखने के लिए सॉर्टिंग का प्रयोग करेंगे (सॉर्टिंग / फिल्टरिंग)
(ख) उम्र को अवरोही क्रम में रखने के लिए सॉर्टिंग का प्रयोग करेंगे (सॉर्टिंग / फिल्टरिंग)
(ग) 13 वर्ष से अधिक उम्र वाले नाम देखने के लिए फिल्टरिंग का प्रयोग करेंगे (सॉर्टिंग / फिल्टरिंग)
(घ) एम. एस. एक्सेल में फिल्टर और सार्ट का विकल्प डेटा टैब में होता है (इंसर्ट/ डेटा )
4. खण्ड (क) में दिए गए चार्ट को खण्ड (ख) मे दिए गए चार्ट से मलान करिए-
उत्तर-
5. अति लघुत्तरीय प्रश्न –
(क) चार्ट और ग्राफ को सहेजने / सेव करने के विभिन्न चरणों को लिखिए।
उत्तर- चार्ट और ग्राफ को सहेजने / सेव करने के विभिन्न चरण निम्न हैं-
- File ऑप्शन पर जाएं ।
- Save ऑप्शन पर क्लिक करें।
- या आप सीधे की-बोर्ड शॉर्टकट्स कीज (Ctrl+S) दबाकर भी सेव कर सकते हैं।
- फ़ोल्डर को चुने जिसमे फाइल सेव करनी है।
- फाइल का नाम लिखकर सेव करे।
(ख) एम. एस. एक्सेल की किन्हीं चार उपयोग को लिखिए।
उत्तर-
- एम. एस. एक्सेल का उपयोग हम कोई भी डेटा तैयार करने के लिए कर सकते हैं।
- चार्ट / ग्राफ बनाकर डेटा को ग्राफिकल रूप मे तैयार कर सकते हैं।
- फ़िल्टरिंग के माध्यम से हम डेटा केवल चयनित मानदंडों के आधार पर भी प्रदर्शित कर सकते हैं।
- इसमे हम किसी भी प्रकार का सेट सेव कर सकते हैं।
(ग) एम. एस. एक्सल शीट में कॉलम इंसर्ट करने की प्रक्रिया के चरण लिखिए।
उत्तर- किन्ही डॉ कॉलम के बीच मे एक नया कॉलम इन्सर्ट करने के लिए प्रक्रिया के निम्नलिखित चरण हैं-
- जिन कॉलमों के बीच नया कॉलम इन्सर्ट करना है उनमे से बाद वाले कॉलम को सलेक्ट करेंगे ।
- एम. एस. एक्सेल के रिबन के होम को सलेक्ट करेंगे
- रिबन से ‘सेल ग्रुप’ से इन्सर्ट ऑप्शन का चयन कर इन्सर्ट शीट कॉलम ( Insert Sheet Column) पर क्लिक करेंगे ।
- एक नया कॉलम पहले के दोनों कॉलम के बीच जुड़ (इन्सर्ट) हो जाएगा।
(घ) एम. एस. एक्सेल के डाटा को चार्ट / ग्राफ रूप देने के विभिन्न चरणों को स्पष्ट लिखिए।
उत्तर-
1. एम. एस. एक्सेल ओपन करें –
एम. एस. एक्सेल ओपन कर न्यू वर्क शीट चुनें।
2. डेटा तैयार करें –
उस डेटा को तैयार करेंगे जिसका ग्राफ या चार्ट बनाना है।
3. चार्ट का चयन करें-
अपने डेटा को सलेक्ट कर इन्सर्ट (Insert) टैब पर जाकर चार्ट ( Chart) या ग्राफ के विकप पर क्लिक करें।
4. चार्ट / ग्राफ बनाना –
चार्ट या ग्राफ पर क्लिक करने के बाद जिस प्रकार का चार्ट या ग्राफ बनाना हो उसे सलेक्ट करें जैसे बार चार्ट ( Bar Chart) , पाइ चार्ट ( Pie Chart ) आदि ।
5. चार्ट / ग्राफ को संशोधित करें-
चार्ट या ग्राफ को सलेक्ट कर डिजाइन टैब पर जाकर इसके शीर्षक , रंग, डिजाइन आदि मे आवश्यकतानुसार संशोधन करें।
6. चार्ट / ग्राफ को सेव करें-
चार्ट / ग्राफ को फाइल टैब मे जाकर सेव ऑप्शन से सेव करें ; या की – बोर्ड की शॉर्ट कट की ( Ctrl+S) को दबाकर भी आप सेव कर सकते हैं।
प्रश्नोत्तरी [ quiz ]
इकाई 19 – माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल
COMING SOON
प्रश्नोत्तरी अभी तैयार की जा रही है जल्द ही आपके लिए प्रस्तुत की जाएगी