“शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।” ~ जॉन डेवी
– अभ्यास कार्य –
इकाई 18 एम एस वर्ड
1. टेबल का ऑप्शन होता है-
(अ) होम मेन्यू में
(ब) पैराग्राफ (Paragraph ) मेन्यू मे
(स) इन्सर्ट मेन्यू मे ✅
(द) इनमे से कोई नहीं
2. Spelling and Grammar Check का ऑप्शन होता है-
(अ) होम मेन्यू में
(ब) Review Tab मेन्यू मे
(स) पैराग्राफ (Paragraph ) मेन्यू मे
(द) इनमे से कोई नहीं ✅
3. Print ऑप्शन होता है-
(अ) File मेन्यू में ✅
(ब) पैराग्राफ (Paragraph ) मेन्यू मे
(स) टेबल मेन्यू मे
(द) इनमे से कोई नहीं
4. Print short cut key है-
(अ) Ctrl+N
(ब) Ctrl+A
(स) Ctrl+S
(द) Ctrl+P ✅
5. Select all का Shortcut key है-
(अ) Ctrl+A ✅
(ब) Ctrl+V
(स) Ctrl+B
(द) Ctrl+P
6. Save का short cut key है-
(अ) Ctrl+N
(ब) Ctrl+A
(स) Ctrl+S ✅
(द) Ctrl+P
7. सही/गलत विकल्प चुनिये
- एम . एस. वर्ड के डाक्यूमेंट मे प्रिन्ट करेंट पेज का विकल्प होता है। ( सही )
- एम . एस. वर्ड की टेबल मे रो और कॉलम को घटाया बढ़ाया जा सकता है। ( सही )
- एम . एस. वर्ड मे इमेज को जोड़ने के लिए होम तब से इमेज सेक्शन को चुनते हैं। (गलत )
- एम . एस. वर्ड मे रो और कॉलम को मर्ज किया जा सकता है। ( सही )
- स्पेलिंग और ग्रामर चेकर को बंद किया जा सकता है। ( सही )
प्रश्नोत्तरी [ quiz ]
इकाई 18 एम एस वर्ड
COMING SOON
प्रश्नोत्तरी अभी तैयार की जा रही है जल्द ही आपके लिए प्रस्तुत की जाएगी