“शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।” ~ जॉन डेवी
इकाई 1 – विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र मे नवीनतम प्रगति
– अभ्यास प्रश्न –
विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र मे नवीनतम प्रगति
1. निम्नलिखित प्रश्नों मे सही विकल्प छाँटकर अपनी अभ्यास पुस्तिका मे लिखिए –
( क ). आधुनिक संचार का माध्यम है _
( i ) इंटरनेट ✅
( ii ) पत्र
( iii ) कबूतर
( iv ) इनमे से कोई नहीं
( ख ). भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक हैं-
( i ) डॉ. हारवर्ड माइकल
( ii ) आर्यभट्ट
( iii ) डॉ. विक्रम साराभाई ✅
( iv ) इनमे से कोई नहीं
( ग ). सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ( ICT) का आरंभ हुआ है-
( i ) वर्ष 2003 मे
( ii ) वर्ष 2004 मे ✅
( iii ) वर्ष 2005 मे
( iv ) वर्ष 2006 मे
( घ ). ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत हैं –
( i ) पेट्रोल
( ii ) डीजल
( iii ) एल . पी . जी .
( iv ) सौर ऊर्जा ✅
2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए –
(क) व्यापार का अर्थ है क्रय और विक्रय ।
(ख) मेट्रो रेल , बुलेट ट्रेन और मोनो रेल परिवहन के नवीनतम साधन हैं।
(ग) स्नैपडील फ्लिपकार्ट आदि ई – कॉमर्स कंपनियां है
(घ) आई ०सी ०टी ० योजना का आरंभ दिसंबर 2004 में हुआ।
(ड़) थ्री – जी और फोर – जी मोबाइल के साधन हैं।
3 निम्नलिखित के सही जोड़े बनाइए –
4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द मे दीजिए –
( क ) राष्ट्रीय अनुसंधान समिति का गठन कब हुआ?
उत्तर – फरवरी 1962 मे ।
( ख ) प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किसका प्रक्षेपण किया गया?
उत्तर – बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र, आकाश मिसाइल, ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल।
( ग ) बीसवीं सदी के सर्वाधिक सफल ऊर्जा के स्रोत क्या थे?
उत्तर – अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत जैसे कोयला पेट्रोल आदि ।
( घ ) व्यापार एवं वाणिज्य की नवीनतम तकनीक कौन सी है?
उत्तर – इ-कॉमर्स
( ड़ ) एन .ई.पी.जी. की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर – 2006 में
( च ) भू तापीय ऊर्जा किस प्रकार की ऊर्जा है?
उत्तर – नवीकरणीय ऊर्जा
( छ ) इसरो (ISRO)का गठन कब हुआ था?
उत्तर – नवम्बर 1969
5. विनिर्माण से आप क्या समझते हैं ? सविस्तर समझाइए ।
उत्तर – कच्चे माल को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन को विनिर्माण या वस्तु निर्माण
कहते हैं। विनिर्माण से तैयार माल उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किया जाता है। विनिर्माण क्षेत्र रोजगार सृजन को बढ़ावा देने मे काफी सफल रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था ठीक होती है ।
6. शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी की क्या भूमिका है?
उत्तर – शिक्षा के क्षेत्र मे आई सी टी योजना का उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर सहायक शिक्षण के माध्यम से उनके सामाजिक , भौतिक अवरोधों को पर कर उनको पढ़ाई का नया अवसर प्रदान करना है । यह शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति के रूप में उभर रही है, जो छात्रों को एक सुखद और रोचक वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। साथ ही, यह बच्चों के अंदर विषयों के प्रति डर को दूर करने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।
7. ई गवर्नेंस क्या है?
उत्तर – सरकार की आम नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध कराना ई – गवर्नेंस या ई-शासन है। इसके अंतर्गत शासकीय सेवाएं और सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध रहती हैं । इसके उपयोग से शासन प्रणाली अधिक पारदर्शी , कुशल,तथा जबावदेह बनाई जा सकती है ।
8. ई गवर्नेंस का आम जीवन में क्या उपलब्धियां हैं?
उत्तर – विद्यालय मे दाखिला , बिल भरना , आय जाति प्रमाण पत्र बनवाना आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होती हैं । साझा सेवा केंद्र आम आदमी को सीधे तौर पर लाभान्वित कर उनके घर तक सरकारी सुविधाये प्रदान कर रहे । भारत सरकार द्वारा लांच UMANG ( Unified Mobile Application for New Age Governance) नागरिकों को सरकारी व निजी क्षेत्र की सेवाओं की जानकारी एक ही स्थान पर प्रदान करता है।
9. व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में कॉमर्स की क्या भूमिका रही?
उत्तर – इंटरनेट के माध्यम से व्यापार का संचालन ई-कॉमर्स है इसके अंतर्गत न केवक खरीदना बेंचना वल्कि ग्राहकों के लिए सेवाएं और व्यापार के भागीदारों के साथ सहयोग भी शामिल है। फ्लिपकार्ट , स्नैपडील अमेजन आदि ई-कॉमर्स कंपनियां हैं जो अच्छा व्यवसाय कर रही हैं।
प्रश्नोत्तरी [ quiz ]
विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र मे नवीनतम प्रगति