“शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।” ~ जॉन डेवी
– अभ्यास प्रश्न –
इकाई 21 – कंप्यूटर
1. निम्नलिखित प्रश्नों में सही विकल्प छाँटकर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –
(क) सभी वेब ऐड्रेस इनमे से किससे शुरू होते हैं-
(अ) HtP
(ब) http:// ✅
(स) http:/
(द) www
(ख) इनमे से कौन सा वेब ब्राउजर है-
(अ) क्रोम
(ब) वर्ल्डवाइड वेब ✅
(स) लाँचर
(द) ई-मेल
(ग) गूगल क्रोम होता है –
(अ) वेबसाईट
(ब) ब्राउजर ✅
(स) आई. एस. पी.
(द) हार्डवेयर
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कोष्ठक में दिए गए शब्दों की सहायता से कीजिए –
(क) एड्रेस बार पर वेबसाईट का नाम लिखते हैं। (वेबसाईट / कंप्यूटर )
(ख) मोजिला ब्राउजर होता है । ( ब्राउजर / आई . एस. पी. )
(ग) ई -मेल देखने के लिए इनबॉक्स पर क्लिक करते हैं। ( डायल / इनबॉक्स )
(घ) इंटरनेट से जुडने के लिए ब्राउजर खोलते हैं। ( ब्राउजर / डायलअप नेटवर्क )
3. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर संक्षेप मे लिखिए –
(क) ई-मेल भेजने के विभिन्न चरण लिखिए ।
उत्तर – ई -मेल भेजने के निम्नलिखित चरण हैं-
1 आपने ई-मेल एकाउंट मे साइन – इन कीजिए ।
2 Compose बटन पर किलक करिए । New Message की विण्डो खुलेगी ।
3 To के आगे उस ई-मेल एड्रैस को लिखिए जिस के पास ई-मेल भेजना चाहते हैं।
4 Subject मे अपनी मेल का सब्जेक्ट ( विषय) लिखिए।
5 Subject के नीचे वाले भाग मे अपना संदेश लिखिए ।
6 Send बटन पर क्लिक करके अपनी ई-मेल भेजिए।
4. खण्ड (क) के अधूरे वाक्यों को खण्ड (ख) की सहायता से पूरा कीजिए –
प्रश्नोत्तरी [ quiz ]
इकाई 21 – कंप्यूटर