Skip to content
Vigyan Ruchi

Vigyan Ruchi

रुचि के साथ विज्ञान का सफर

  • HOME
  • कक्षा 6 विज्ञान ( Class 6 Science )Expand
    • इकाई 1 – दैनिक जीवन में विज्ञान
    • इकाई 2 – पदार्थ एवें पदार्थ के समूह
    • इकाई 3 – पदार्थों का पृथक्करण
    • इकाई 4 – पास-पड़ोस में होने वाले परिवर्तन
    • इकाई 5 – तन्तु से वस्त्र तक
    • इकाई 6 – जीव जगत
    • इकाई 7 – जीवों में अनुकूलन
    • इकाई 8 – जन्तु की संरचना व कार्य
    • इकाई 9 – भोजन एवं स्वास्थ्य
    • इकाई 10 – स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
    • इकाई 11 – मापन
    • इकाई 12 – गति
    • इकाई 13 – ऊर्जा
    • इकाई 14 – प्रकाश
    • इकाई 15 – वायु
    • इकाई 16 – जल
  • कक्षा 7 विज्ञान ( Class 7 Science)Expand
    • इकाई 1- मानव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
    • इकाई 2 – रेशों से वस्त्र तक
    • इकाई 3 – पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति
    • इकाई 4 – भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
    • इकाईं 5 – ऊष्मा एवं ताप
    • इकाई 6 – पौधों में पोषण
    • इकाई 7- जन्तुओं में पोषण
    • इकाई 8 – जीवों में श्वसन
    • इकाई 9 – जन्तुओं एवं पौधों में परिवहन
    • इकाई 10 – जीवों में उत्सर्जन
    • इकाई 11 – पौधों में जनन
    • इकाई 12 – लाभदायक एवं हानिकारक पौधे तथा जन्तु
    • इकाई 13 – भोजन, स्वास्थ्य व रोग
    • इकाई 14 – ध्वनि
    • इकाई 15 – ऊर्जा
    • इकाई 16 – प्रकाश
    • इकाई 17 – प्रकाश
    • इकाई 18 – स्थिर विद्युत
    • इकाई 19 – जल
    • इकाई 20 – वायु
    • इकाई 21 – कंप्यूटर
    • इकाई 22 – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग
    • इकाई 23 – माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
    • इकाई 24 – तार्किक सोच
    • इकाई 25 – स्क्रैच द्वारा कोडिंग
    • इकाई 26 – पायथन टोकन्स
    • इकाई 27 – आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस
  • कक्षा 8 विज्ञान ( Class 8 Science )Expand
    • इकाई 1 – विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र मे नवीनतम प्रगति
    • इकाई 2 – मानव निर्मित वस्तुएँ
    • इकाई 3 – परमाणु की संरचना
    • इकाई 4 – खनिज एवं धातु
    • इकाई 5 – सूक्ष्मजीवों का सामान्य परिचय एवं वर्गीकरण
    • इकाई 6 – कोशिका से अंग तंत्र तक
    • इकाई 7 – जन्तुओं में जनन
    • इकाई 8 – किशोरावस्था
    • इकाई 9 – दिव्यांगता
    • इकाई 10 – फसल उत्पादन
    • इकाई 11- बल तथा दाब
    • इकाई 12 – प्रकाश एवं प्रकाश यंत्र
    • इकाई 13 – विद्युत धारा
    • इकाई 14 – चुम्बकत्व
    • इकाई 15 – कार्बन एवं उसके यौगिक
    • इकाई 16 – ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत
    • इकाई 17 – नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा
    • इकाई 18 एम एस वर्ड
    • इकाई 19 – माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
    • इकाई 20 – स्क्रैच द्वारा कोडिंग
    • इकाई 21 – पाइथन मे यूजर इनपुट
    • इकाई 22- आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस
  • About us (हमारे बारे में)Expand
    • Privacy Policy
    • Contact Us
Vigyan Ruchi
Vigyan Ruchi
रुचि के साथ विज्ञान का सफर

“शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।” ~ जॉन डेवी


– अभ्यास प्रश्न –

इकाई 2 – रेशों से वस्त्र तक

1. निम्नलिखित प्रश्न में सही विकल्प छाँटकर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए।

(क) ऊन धारण करने वाले जन्तु हैं।

(अ) ऊँट तथा याक

(ब) ऐल्पेका तथा लामा

(स) अंगोरा बकरी तथा कश्मीरी बकरी

(द) उपरोक्त सभी ✅

(ख) भेड़ तथा रेशम कीट होते हैं-

(अ) शाकाहारी ✅

(ब) मांसाहारी

(स) सर्वाहारी

(द) अपमार्जक

(ग) भेड़ के रेशों की चिकनाई, धूल और गर्त निकालने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया कहलाती है।

(अ) अभिमार्जन ✅

(ब) संसाधन

(स) रीलिंग

(द) कटाई तथा छटाई

(घ) रेशम है-

(अ) मानव निर्मित रेशे

(ब) पादप रेशे

(स) जन्तु रेशे ✅

(द) उपरोक्त सभी

2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

उत्तर-

(क) ऊन सामान्यतः पालतू भेड़ों के त्वचीय बालों से प्राप्त किए जाते हैं।
(ख) ऊन के रेशों के बीच वायु रुककर ऊष्मा की कुचालक का कार्य करती है।
(ग) रेशम प्राप्त करने के लिए रेशम कीट पालन विज्ञान सेरीकल्चर कहलाता है।
(घ) प्यूपा के चारों ओर रेशम ग्रन्थि से स्रावित पदार्थ से लिपटी संरचना कोया या कोकून कहलाती है।
(ङ) रेशम उद्योग के कारीगर एंथ्रैक्स नामक जीवाणु द्वारा संक्रमित हो जाते हैं।

3. सही कथन के आगे सही (✅) व गलत कथन के आगे गलत (❌) का चिह्न लगाइए-

उत्तर-

(क) कश्मीरी बकरी के बालों से पश्मीना ऊन की शालें बनायी जाती हैं। (✅)
(ख) ऊन प्राप्त करने के लिए भेड़ के बालों को जाड़े के मौसम में काटा जाता है। (❌)
(ग) अच्छी नस्ल की भेड़ों को जन्म देने के लिए मुलायम बालों वाली विशेष भेड़ों के चयन की प्रक्रिया वर्णात्मक प्रजनन कहलाती है। (✅)
(घ) सिल्क का धागा प्राप्त करने के लिए प्यूपा से वयस्क कीट बनने से पूर्व ही कोकून को उबलते पानी में डाला जाता है। (✅)
(ङ) रेशम कीट के अण्डे से प्यूपा निकलते हैं। (❌)

4. स्तम्भ (क) में दिए गए वाक्यों को स्तम्भ (ख) के वाक्यों से मिलान कीजिए।

विज्ञान कक्षा 7 इकाई 2 रेशों से वस्त्र तक मिलान करो

5. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) ऊन किसे कहते हैं? उन जन्तुओं के नाम लिखिए जिनसे ऊन प्राप्त किया जाता है?

उत्तर- सामान्यतः भेड़ की त्वचा के बाल से प्राप्त किए जाने वाले मुलायम घने रेशों को ऊन कहा जाता है। ऊन मुख्यतः भेड़ , याक , ऊंट , लामा, अंगोरा बकरी , तथा ऐल्पेका आदि जंतुओं से प्राप्त की जाती है।

(ख) ऊन प्रदान करने वाले भेड़ों की कुछ भारतीय नस्लों के नाम लिखिए ?

उत्तर- ऊन प्रदान करने वाली भेड़ों की कुछ भारतीय नस्लों के नाम निम्नलिखित हैं – बाखरवाल , रामपुर बुशायर , नाली (नली), लोही, मारवाड़ी तथा पाटनवाड़ ।

(ग) वर्णात्मक प्रजनन से आप क्या समझते हैं?

उत्तर- कुछ जंतुओं मे विशेष गुण होते हैं । विशेष गुणों वाले जंतुओं को जन्म देने के लिए जनक के रूप मे इनके चयन की प्रक्रिया को “वर्णात्मक प्रजनन” कहते हैं।

(घ) जाड़ों में ऊनी वस्त्रों को पहनना क्यों आरामदायक होता है?

उत्तर- ऊनी रेशों के बीच वायु अधिक मात्रा में भर जाती है जो ऊष्मा की कुचालक होती है। जिससे सर्दी के मौसम में ऊनी वस्त्र
पहनने पर शरीर का ताप स्थिर रहता है और ठंड नहीं लगती है, जिसके कारण जाड़ों में ऊनी वस्त्र पहनना आरामदायक होता है।

(ङ) रेशम प्राप्त करने के लिए रेशम कीट के कोकून को उबलते पानी में डालना क्यों आवश्यक होता है? कारण दीजिए।

उत्तर- रेशम प्राप्त करने के लिए प्यूपा से वयस्क कीट बनने के पूर्व ही कोकून को एकत्रित करके उन्हें उबलते पानी में 95°C से 97°C तक लगभग 10-15 मिनट के लिए डाल दिया जाता है।
इससे कोकून के चारों ओर लिपटे रेशों के बीच का चिपचिपा पदार्थ घुल जाता है तथा रेशम के रेशे पृथक हो जाते हैं।

6. रेशम कीट के विभिन्न किस्मों से प्राप्त कुछ रेशम के रेशों के नाम लिखिए ?

उत्तर- रेशम कीट के विभिन्न किस्मों से टसर रेशम, मँगा रेशम, कोसा रेशम, एरी रेशम आदि प्राप्त होते हैं। ।

7. ऊन तथा रेशम के दो-दो उपयोग लिखिए ?

उत्तर- ऊन तथा रेशम के दो -दो उपयोग निम्नलिखित हैं –

ऊन – 1. ऊनी वस्त्र 2. ऊनी कंबल

रेशम – 1. रेशमी वस्त्र 2. पैराशूट

8. भेड़ के रेशों को ऊन में संसाधित करने के विभिन्न चरणों को क्रमानुसार वर्णित कीजिए?

भेड़ के रेशों को ऊन में संसाधित करने के विभिन्न चरण–
चरण-1: भेड़ों के बालों की कटाई-मशीनों द्वारा भेड़ों के बालों की कटाई की जाती है जो सामान्यतः गर्मी के मौसम में होता है।
चरण-2: अभिमार्जन-कटाई के बाद रेशों को पानी की टंकियों में डालकर अच्छी तरह से धोया जाता है, जिससे उनकी चिकनाई, धूल और गर्त निकल जाए। यह क्रिया अभिमार्जन कहलाती है।
चरण-3: छंटाई-अभिमार्जन के बाद रेशों की छंटाई होती है, जिसमें अच्छे रोएँदार रेशों को उसकी लम्बाई, चिकनाई तथा हल्केपन के आधार पर अलग-अलग कर लिया जाता है।
चरण-4: कताई-अभिमार्जन से प्राप्त रेशों को सुखाने के बाद छोटे-छोटे कोमल व फूले हुए रेशों की ऊन के धागे के रूप में कताई की जाती है।
चरण-5: रँगाई-भेड़ों अथवा बकरियों से प्राप्त रेशे प्रायः काले, भूरे अथवा सफेद रंग के होते है। विविधता पैदा करने के लिए इन रेशों की विभिन्न रंगों में रँगाई की जाती है।
चरण-6: ऊनी धागा बनाना-रँगाई के बाद इन रेशों को सुलझाकर सीधा किया जाता है और फिर लपेटकर उनसे ऊनी धागा बनाया जाता है।

9. रेशम कीट के जीवन-चक्र का सचित्र वर्णन कीजिए।

प्रोजेक्ट कार्य

नोट – प्रोजेक्ट कार्य छात्र स्वयं करेंगे ।


प्रश्नोत्तरी [ quiz ]

इकाई 2 – रेशों से वस्त्र तक

COMING SOON

प्रश्नोत्तरी अभी तैयार की जा रही है जल्द ही आपके लिए प्रस्तुत की जाएगी



पिछले पाठ पर जाएं
अगले पाठ पर जाएं
कक्षा 6 पर जाएं
कक्षा 7 पर जाएं
कक्षा 8 पर जाएं

  • HOME
  • कक्षा 6 विज्ञान ( Class 6 Science )
  • कक्षा 7 विज्ञान ( Class 7 Science)
  • कक्षा 8 विज्ञान ( Class 8 Science )
  • About us (हमारे बारे में)
FacebookLinkedinPinterestWhatsAppEmailTelegram
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • WhatsApp

You agree to receive email communication from us by submitting this form and understand that your contact information will be stored with us.

Home/कक्षा 7 विज्ञान ( Class 7 Science) / इकाई 2 – रेशों से वस्त्र तक
Facebook X Instagram

© 2025 Vigyan Ruchi

Scroll to top
  • HOME
  • कक्षा 6 विज्ञान ( Class 6 Science )
    • इकाई 1 – दैनिक जीवन में विज्ञान
    • इकाई 2 – पदार्थ एवें पदार्थ के समूह
    • इकाई 3 – पदार्थों का पृथक्करण
    • इकाई 4 – पास-पड़ोस में होने वाले परिवर्तन
    • इकाई 5 – तन्तु से वस्त्र तक
    • इकाई 6 – जीव जगत
    • इकाई 7 – जीवों में अनुकूलन
    • इकाई 8 – जन्तु की संरचना व कार्य
    • इकाई 9 – भोजन एवं स्वास्थ्य
    • इकाई 10 – स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
    • इकाई 11 – मापन
    • इकाई 12 – गति
    • इकाई 13 – ऊर्जा
    • इकाई 14 – प्रकाश
    • इकाई 15 – वायु
    • इकाई 16 – जल
  • कक्षा 7 विज्ञान ( Class 7 Science)
    • इकाई 1- मानव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
    • इकाई 2 – रेशों से वस्त्र तक
    • इकाई 3 – पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति
    • इकाई 4 – भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
    • इकाईं 5 – ऊष्मा एवं ताप
    • इकाई 6 – पौधों में पोषण
    • इकाई 7- जन्तुओं में पोषण
    • इकाई 8 – जीवों में श्वसन
    • इकाई 9 – जन्तुओं एवं पौधों में परिवहन
    • इकाई 10 – जीवों में उत्सर्जन
    • इकाई 11 – पौधों में जनन
    • इकाई 12 – लाभदायक एवं हानिकारक पौधे तथा जन्तु
    • इकाई 13 – भोजन, स्वास्थ्य व रोग
    • इकाई 14 – ध्वनि
    • इकाई 15 – ऊर्जा
    • इकाई 16 – प्रकाश
    • इकाई 17 – प्रकाश
    • इकाई 18 – स्थिर विद्युत
    • इकाई 19 – जल
    • इकाई 20 – वायु
    • इकाई 21 – कंप्यूटर
    • इकाई 22 – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग
    • इकाई 23 – माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
    • इकाई 24 – तार्किक सोच
    • इकाई 25 – स्क्रैच द्वारा कोडिंग
    • इकाई 26 – पायथन टोकन्स
    • इकाई 27 – आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस
  • कक्षा 8 विज्ञान ( Class 8 Science )
    • इकाई 1 – विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र मे नवीनतम प्रगति
    • इकाई 2 – मानव निर्मित वस्तुएँ
    • इकाई 3 – परमाणु की संरचना
    • इकाई 4 – खनिज एवं धातु
    • इकाई 5 – सूक्ष्मजीवों का सामान्य परिचय एवं वर्गीकरण
    • इकाई 6 – कोशिका से अंग तंत्र तक
    • इकाई 7 – जन्तुओं में जनन
    • इकाई 8 – किशोरावस्था
    • इकाई 9 – दिव्यांगता
    • इकाई 10 – फसल उत्पादन
    • इकाई 11- बल तथा दाब
    • इकाई 12 – प्रकाश एवं प्रकाश यंत्र
    • इकाई 13 – विद्युत धारा
    • इकाई 14 – चुम्बकत्व
    • इकाई 15 – कार्बन एवं उसके यौगिक
    • इकाई 16 – ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत
    • इकाई 17 – नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा
    • इकाई 18 एम एस वर्ड
    • इकाई 19 – माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
    • इकाई 20 – स्क्रैच द्वारा कोडिंग
    • इकाई 21 – पाइथन मे यूजर इनपुट
    • इकाई 22- आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस
  • About us (हमारे बारे में)
    • Privacy Policy
    • Contact Us