“शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।” ~ जॉन डेवी
– अभ्यास प्रश्न –
इकाई 21 – पाइथन मे यूजर इनपुट
1. निम्नलिखित मे सही विकल्प पर ✅ चिन्ह लगाएं –
(i) पाइथन (python) मे 56 को संग्रहीत (save ) करने के लिए कौन सास डेटा टाइप उपयोग किया जा सकता है ?
(1) int (इन्ट) ✅
(2) string (स्ट्रिंग)
(3) float (फ्लोट)
(4) boolean (बूलीयन)
(ii) python मे उपयोगकर्ता से इनपुट लेने के लिए कौन सा फ़ंक्शन उपयोग किया जा सकता है ?
(1) input ( ) ✅
(2) print
(3) int ( )
(4) float ( )
(iii) पाइथन (python) मे इंटीजर संख्या लेने के लिए input( ) के साथ…………….फ़ंक्शन का प्रयोग करते हैं ?
(1) int (इन्ट) ✅
(2) string (स्ट्रिंग)
(3) float (फ्लोट)
(4) इनमे से कोई नहीं
(vi) शेल विंडो होती है-
(1) इनपुट विण्डो ✅
(2) रन विण्डो
(3)डेटा विण्डो
(4) वेरिएबल विण्डो
2. मिलान करो –
उत्तर-
3. सत्य या असत्य लिखिए –
(1) प्रोग्राम को रन करते समय हमारी वैल्यू वेरिएबल मे स्टोर होती है । (सत्य)
(2) पाइथन मे किसी भी व्यक्ति का नाम बूलियन डेटा टाइप की तरह व्यवहार करेगा । (असत्य)
(3) पाइथन मे शेल विण्डो मे निर्देश प्रदर्शित होते हैं । (सत्य)
(4) input( ) फ़ंक्शन से पाइथन मे हम उपयोगकर्ता से सवाल पूंछ सकते हैं। (सत्य)
(5) True और False फ्लोट (Float) डेटा टाइप है। (असत्य)
प्रोजेक्ट कार्य
प्रोजेक्ट कार्य छात्र छात्राएं स्वयं करंगे ।
प्रश्नोत्तरी [ quiz ]
इकाई 21 – पाइथन मे यूजर इनपुट
COMING SOON
प्रश्नोत्तरी अभी तैयार की जा रही है जल्द ही आपके लिए प्रस्तुत की जाएगी